Sociology, asked by hiteshkumarpaul2489, 1 year ago

संसाधनों की क्षीणता से संबंधित पर्यावरण के प्रमुख मुद्दे कौन-कौन से हैं?

Answers

Answered by moon387
1

Answer:

Environmental degradation is the deterioration of the environment through depletion of resources such as air, water and soil; the destruction of ecosystems; habitat destruction; the extinction of wildlife; and pollution.

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

संसाधनों की क्षीणता से संबंधित पर्यावरण के प्रमुख मुद्दे निम्न प्रकार से हैं :  

मनुष्य ने एक ऐसा पर्यावरण निर्मित किया है जिससे अच्छा जीवन जिया जा सकता है। इसके लिए बहुत सी वस्तुओं की आवश्यकता होती है जिन्हें वह प्रकृति से लेता है तथा अपनी  आवश्यकताएं पूर्ण करता है । परंतु वह प्रकृति के जिन स्रोतों का अधिक प्रयोग कर रहा है वह अ- नवीनीकृत होते हैं अर्थात इन्हें दोबारा उत्पन्न नहीं किया जा सकता ।

उदाहरण के तौर पर कच्चा तेल, कोयला ,लोहा इत्यादि।  एक बार जब इनका दोहन हो जाता है तो इन्हें दोबारा उत्पन्न नहीं किया जा सकता।  इस प्रकार प्राकृतिक संसाधन कम होते जा रहे हैं । इसी प्रकार हम भूमि का अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं जंगलों को काट कर वहां पर घर बना रहे हैं जिससे भूमि का अत्याधिक प्रयोग तथा शोषण हो रहा है। हम भूमिगत जल का इतना अधिक प्रयोग कर रहे हैं कि भूमिगत जल का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है। देश के कई प्रदेशों में तो भूमिगत जल का इतना अधिक दोहन हो रहा है कि अब तो जल के साथ मिट्टी आनी भी शुरू हो गई है।  इस प्रकार हमारे प्राकृतिक संसाधन क्षरण का शिकार हो रहे हैं । इस व्याख्या को देखकर हम कह सकते हैं कि जल, भूमि, प्राकृतिक संसाधन इत्यादि संसाधनों की क्षीणता से संबंधित पर्यावरण के मुख्य मुद्दे हैं।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

पर्यावरण की समस्याएँ सामाजिक समस्याएँ भी हैं। कैसे? स्पष्ट कीजिए।  

https://brainly.in/question/11842180

प्रदूषण संबंधित प्राकृतिक विपदाओं के मुख्य रूप कौन-कौन से हैं?

https://brainly.in/question/11842171

 

 

Similar questions