सीसा व जस्ता का उपयोग कहाँ किया जाता है?
Answers
Answer:
जस्ता का उपयोग शुष्क रसायन शुष्क बैटरी बनाने में किया जाता है। इसका उपयोग जंगरोधक कार्यों के लिए भी किया जाता है। सीसा का उपयोग पीतल धातु के निर्माण की प्रक्रिया में किया जाता है तथा सीसा का उपयोग सैन्य सामग्री और रेल इंजन निर्माण जैसे कार्यों में किया जाता है।
सीसा व जस्ता मिश्रित अवस्था में भारत में अवसादी चट्टानों से प्राप्त खनिज होता है। सीसा और जस्ता सबसे अधिक मात्रा में राजस्थान में पाया जाता है और देश के कुल सीसा व जस्ता का 95% राजस्थान से ही प्राप्त होता है। जहां चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर आदि जिलों में इसकी बड़ी मात्रा में भंडार है। इसके अलावा सीसा व जस्ता आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु राज्यों में पाया जाता है।
Explanation:
राजस्थान के उदयपुर जिले की “जावर की खान” सीसे-जस्ते की सबसे बड़ी खान है। भारत में सीसा-जस्ता का निष्कर्षण Hindustan Zinc Ltd द्वारा किया जाता है। सीसा का सर्वाधिक उपयोग लोहा-इस्पात उद्योग में किया जाता है। जस्ते का उपयोग लोहे को जंगरोधी बनाने में किया जाता है।