History, asked by suraj075, 1 year ago

संसद मंत्रीमंडळावर कशाप्रकारे नियंत्रण ठेवते?

Answers

Answered by shiv2010
5
संसद पार्लियामेंट भारत का सर्वोच्च विधाया निकाय है । यहां द्वी शासन व्यवस्था है ।भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन है। १. लोकसभा (लोगों का सदन )२. राज्यसभा (राज्यों का परिषद ) होते हैं । राष्ट्रपति के पास दोनों में से किसी भी सदन को बुलाने या स्थगित करने अथवा लोकसभा भंग करने की शक्ति होती है । भारतीय संसद का संचालन संसद भवन में होता हैं। जो की नई दिल्ली में स्थित है । राज्य सभा के अध्यक्ष श्री वेंकैया नायडू जी है और बहुमत पार्टी नेता नरेंद्र दामोदरदास मोदी (भाजपा ) है लोकसभा के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन है। सीटें 790 है राज्यसभा में 245 लोकसभा में 545 है।
Similar questions