Hindi, asked by Riyaj9127, 11 months ago

सुशासन स्थापित करने के लिए कोई चार उपाय सुझाइए ।​

Answers

Answered by chocobhatt
5

  • सुशासन की स्थापना का अर्थ नगर निगम जैसी सामाजिक-राजनीतिक इकाई को इस प्रकार लागू करना है कि वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकें।सुशासन में अच्छी बजट, सही प्रबंधन, कानून, नैतिकता आदि से संबंधित बहुत सी चीजें शामिल हैं।इसके विपरीत या तो पारदर्शिता का अभाव अथवा पारदर्शिता का अभाव, वन का शासन, लोगों की भागीदारी में कमी और दोहरीकरण के कारण भ्रष्टाचार आदि से।
Answered by Priatouri
7

सुशासन स्थापित करने के चार उपाय निम्नलिखित हैं

Explanation:

सुशासन स्थापित करने के चार उपाय निम्नलिखित हैं:

  • सरकार को देश में संविधान का पालन करते हुए देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव आयोजित करने चाहिए |
  • सरकार की जवाबदेही देश की जनता के प्रति होनी चाहिए |
  • देश में नियम कानून अच्छे होने चाहिए और साथ ही न्याय व्यवस्था का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है |
  • सरकार को बजट पास करते समय देश के विकास को ध्यान में रखना चाहिए|

और अधिक जानें:

सुशासन स्थापित करने के लिए कोई चार उपाय सुझाइए ।​

https://brainly.in/question/14433639

Similar questions