Hindi, asked by dollsa, 1 year ago

सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ रहे दुष्प्रभावों को लेकर दो अभिभावकों के संवाद लिखो.... Fast answer and be a brainliest

Answers

Answered by mchatterjee
2
अभिभावक-१-- आजकल बच्चे सारा दिन फ़ोन पर चिपके रहते हैं।

अभिभावक-२-- न जाने ‌क्या है इस सोशल मीडिया में जो बच्चे हद से ज्यादा व्यस्त रहते हैं।

अभिभावक-१--‌सारा दिन फोन पर रहने से इनकी स्मरण क्षमता कम होती जा रही है।

अभिभावक-२-- कई बीमारी भी फ़ैल रही है। कई बार अजनबियों से बात करके यह दुविधा में भी पड़ जाते हैं।

अभिभावक-१-- हम फोन लेते हैं तो हम इनके दुश्मन बन जाते हैं।

अभिभावक-२-- पता नहीं कब तक ऐसा चलेगा।

अभिभावक-१-- यह अब कभी भी खत्म नहीं होगा।
Similar questions