Hindi, asked by Bushrarabbi2003, 1 year ago

सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी पर प्रभाव 750 शब्द का निबंध

Answers

Answered by syeda1768
29

Answer

आजकल सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग एक्टिव रहते हैं खासकर युवा पीढ़ी। सोशल मीडिया के दो पक्ष हैं एक यह कि यह बहुत जरुरी और लाभदायक हैं दूसरा पक्ष यह कि सोशल मीडिया का बहुत नुकसान भी और समय ख़राब करना हैं खासकर युवा पीढ़ी के लिए ही। आज हम बात करते हैं सोशल मीडिया और इसके युवा पीढ़ी पर क्या प्रभाव रहें हैं। सोशल मीडिया का सकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं तो नकारात्‍मक प्रभाव भी रहता हैं। लेकिन वर्तमान समय में इसके नकारात्मक प्रभाव ज्यादा ही हैं। जिसके पास स्‍मार्टफोन हैं वह सोशल मीडिया का उपयोग अवश्य करता हैं।

Answered by bhatiamona
27

सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी पर प्रभाव

सोशल मीडिया का युवा पीढ़ी पर प्रभाव पढ़ रहा है , आज के युवा ज्यादा समय सोशल साइट्स पर लगते है और बाकी कामों की इतनी अहमियत नहीं देते है | कुछ तो गलत काम काम करते है | लोगों का बेबकुफ़ बनाते है |

आज अपना समय एक बंद कमरे में बिता देते है | किसी को किसी के साथ कोई मतलब नहीं रहा गया है |

सोशल मीडिया के प्रति बढ़ता जा रहा सब का लगाव  अब रिश्तों को बदल रहा है और उनमें दरार पैदा कर रहा है।  पार्टनर की बात हो या फिर घर-परिवार के लोगों की, अब लोग रियल लाइफ से ज्यादा समय सोशल मीडिया को देते हैं। किसी के पास मिलने का समय नहीं है सब फोन और  सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते है |

सोशल मीडिया एक प्रकार का दिखावा भी हो गया | बहुत सारे लोग इसका उपयोग गलत करते हो , झूठी खबरें देते है लोगों को बे फुक बनाते है| अब युवा खेलने, दौड़ने-भागने की बजाए, घर पर आराम से बैठकर चैट करना ज्यादा पसंद करते हैं. भले ही इसका खामियाजा उन्हें अपनी ... सोशल मीडिया पर बिताते है, कैसे जानें कि आपको अपने साथी से नहीं बल्कि सोशल मीडिया से ज्यादा प्‍यार है | इन सब कारणों से घर का प्यार और रिश्ते नाते  , दोस्त सब दूर होते जा रहे हैं |  

Similar questions