*सीता अपने दोस्तों के साथ जंगल गई। उसने ढक्कन वाला एक पौधा देखा जो लगातार खुलता और बंद होता था। उसे बताया गया था कि जब मक्खियाँ, मच्छर उन पर बैठते हैं तो ये पौधे अपनी पलकें बंद कर लेते हैं, और उन्हें खा जाते हैं। इन पौधों को ___________ के रूप में जाना जाता है।*
Answers
Explanation:
मच्छर दुनिया का सबसे ख़तरनाक जीव है. ये ऐसी बीमारियां फैलाता है जिसकी वजह से दुनिया भर में हर साल क़रीब दस लाख लोग मरते हैं. जैसे ज़ीका वायरस जो मच्छरों के ज़रिए ही एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंचता है. इस वायरस की वजह से दक्षिण अमरीकी देशों में कई हज़ार बच्चे ऐसे पैदा हुए हैं जिनके मस्तिष्क पूरी तरह से ठीक नहीं हैं.
अगर मच्छर नहीं होते तो ये बीमारी भी नहीं फैलती.
तो, क्या दुनिया से मच्छरों को पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए?
पूरी दुनिया में मच्छरों की क़रीब 3500 प्रजातियां पाई जाती हैं. हालांकि इनमें से ज़्यादातर नस्लें इसानों को बिल्कुल भी तंग नहीं करतीं. ये मच्छर पौधों और फलों के रस पर ज़िंदा रहते हैं.
इन पौधों को कीटभक्षी पौधा के रूप में जाना जाता है।
Explanation
मांसाहारी पौधा, जिसे कभी-कभी कीटभक्षी पौधा कहा जाता है, कोई भी पौधा विशेष रूप से कीटों और अन्य जानवरों को पकड़ने और पचाने के लिए सरल नुकसान और जाल के माध्यम से अनुकूलित होता है। मांसाहारी पतले घड़े के पौधे (नेपेंथेस ग्रैसिलिस) के घड़े के आकार के पत्ते।
वह पौधा जो कीड़ों को खाकर अपनी नाइट्रोजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करता है, कीटभक्षी पौधा कहलाता है। पिचर प्लांट, वीनस फ्लाई ट्रैप, ब्लैडरवॉर्ट, ड्रोसेरा, रैफलेसिया।