Economy, asked by bilalkhanb, 10 months ago

स्टॉक और प्रवाह में भेद स्पष्ट कीजिए। निवल निवेश और पूँजी में कौन स्टॉक है और कौन प्रवाह? हौज में पानी के प्रवाह से निवल निवेश और पूँजी की तुलना कीजिए।

Answers

Answered by deepaliguptab1
2

अर्थशास्त्र में पूँजी, आय, मुद्रा,निवेश,बचत,ब्याज आदि विस्तृत अवधारणाएं है तथा कुछ प्रवाह  अवधरणाएँ है |  

स्टॉक- स्टॉक समय के एक निश्चित बिंदु पर मापी जाने वाली मात्रा है |  

प्रवाह - प्रवाह समय की एक विशिष्ट अवघि के दौरान मापी जानी वाली मात्रा है | जैसे- एक घंटा, एक दिन, एक महीना,एक वर्ष इत्यादि |  उदहारण के लिए राष्ट्रीय आय एक प्रवाह है, जो किसी देश में, एक वर्ष में उत्पादित अंतिम पदार्थ व सेवाओं के शुद्ध प्रवाह के मौद्रिक मूल्य को नापता है  

निवल निवेश और पूँजी -निवल निवेश एक प्रवाह है और पूँजी स्टॉक है क्यूंकि निवल निवेश का सम्बन्ध एक समय काल से है, जबकि पूँजी एक निश्चित समय पर एक व्यक्ति की सम्पति का भंडार बनाती है | अर्थशास्त्रियों ने निवेश को इस तरह से परिभाषित  किया हैं | इसे निवेश के समान अभिप्राय के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए, जिसमे मुद्रा के द्वारा भौतिक तथा वित्तीय परिसम्पतियों की खरीद को प्रयोग में लाया जाता है | अतएव , निवेश शब्द का प्रयोग शेयरों अथवा   परिसम्पतियों की खरीद में भी जैसाकि इसका कोई सम्बन्ध नहीं है | हमारे लिए निवेश सदैव पूँजी निर्माण है, पूंजीगत स्टॉक में सकल अथवा निवल सम्मिलन |

 हौज में पानी के प्रवाह से निवल निवेश और पूँजी –

एक नल से किस हौज को  भरा जा रहा है| नल से प्रति मिनट जितना पानी हौज से भरा जा रहा है , वह प्रवाह है | लेकिन जितना पानी टैंक में किसी समय विशेष में  उपलब्ध होता है वह स्टॉक है|

Know More

Q.1.- स्टॉक एवं प्रवाह में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Click Here- https://brainly.in/question/15496041

Q.2.- स्टॉक मार्केट कब चालू होता है और कब बंद होता है?

Click Here- https://brainly.in/question/8137828

Q.3.- जब किसी भी आर्थिक चर का अध्ययन एक निश्चित समय बिन्दु पर किया जाता है, क्या कहलाता है?

(अ) स्टॉक

(ब) प्रवाह

(स) चक्रीय प्रवाह

(द) इनमें से कोई नहीं

Click Here- https://brainly.in/question/13843095

Similar questions