Hindi, asked by ScienceQueen, 1 year ago

‘संतों के वचन समाज परिवर्तन में
सहायक होते हैं ' इस विषय पर अपने
विचार लिखिए ।
Please answer it's urgent.​

Answers

Answered by Priatouri
17

भारतीय समाज में धर्म एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैंI यही एक ऐसा कारण है जो लोगों की मनुष्य को बदल देता है I धर्मगुरु भारत में मौजूद हर धर्म में पाए जाते हैं लेकिन इनका विशेष प्रभाव हिंदू धर्म पर देखा जाता है I हिंदू धर्म के लोग सत्संग और मंडली आदि में जाते हैं और वहां संतों के वचनों को सुनते हैं I जिस प्रकार संत धर्म और अधर्म की बातों को उदाहरण के जरिए प्रस्तुत करते हैं वह अवश्य ही मानव जाति के व्यवहार को प्रभावित करते हैं I समाज की कुरीतियों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत करते हैं और ऐसा करने पर सत्संग में मौजूद लगभग सभी लोगों का ध्यान अपने शब्दों की ओर आकर्षित करते हैं I ऐसा सुनने इन कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोग एकजुट हो जाते हैं और समाज में परिवर्तन लाते हैं I

Similar questions