Social Sciences, asked by vkas1300, 7 months ago

स्टालिन क्या होता है

Answers

Answered by ABHINAVsingh56567
0

Answer:

hello plz follow me plz mark as brainlist

Explanation:

स्टालिन : जिसके अत्याचारों से उसका परिवार भी बच नहीं सका था

सोवियत संघ के मुखिया रहे स्टालिन के मन में न्याय, दया या संवेदना के लिए तिल भर भी जगह नहीं थी. सभी – उसके अपने बीवी-बच्चे भी – उसके आगे थर-थर कांपते थे

25 अक्टूबर 1917 को 20वीं सदी का एक युगप्रवर्तक दिन कहा जा सकता है. उस दिन रूसी युद्धपोत ‘औउरोरा’ ने पेत्रोग्राद (अब सेंट पीटर्सबर्ग) के शीत प्रासाद (विंटर पैलेस) पर गोले दागे थे. इसके साथ ही मानव इतिहास की पहली समाजवादी क्रांति का बिगुल बजा था. क्रांति के नेता थे व्लादिमीर इल्यिच लेनिन.

अगले ही दिन नेवा नदी के तट पर बने इस आलीशान राजमहल पर क्रांतिकारियों ने क़ब्ज़ा कर लिया. रूस में सदियों से चल रही ज़ार (सम्राट) शाही का रक्तरंजित सूर्यास्त हो गया. दो सप्ताह बाद यानी सात नवंबर 1917 के दिन उसकी जगह ली मज़दूर-किसान वर्ग की तानाशाही कहलाने वाली मार्क्सवादी विचारधारा की कम्युनिस्ट शासन प्रणाली ने. लेकिन उसका सूर्य सात दशकों में ही डूब गया, भले ही दुनिया भर के वामपंथी मार्क्सवाद के मोह से अपने आप को अब भी मुक्त नहीं कर पा रहे हैं!

Similar questions