संतुलित भोजन खाने के लिए माता - पिता तथा पुत्र के बीच संवाद लिखिए I
Answers
Answer:
बेटी-- मां,मैं बाहर पिज्जा खा लूंगी।
मां-- यह आपके स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे रोग की सृष्टि होती है।
बेटी-- मां, यह पराठा खाने से मेरे दोस्त मेरा मजाक बनाऐंगे।
मां- बनाने दो, मेरे लिए तुम मेरा सब कुछ हो।
बेटी =लेकिन मैं पराठे खा खा कर तुम मोटी हो जाऊंगी।
मां=लेकिन पिज़्ज़ा तुम्हारे स्वस्थ के लिए हानिकारक है बेटा।
बेटी=पर मां मैंने मेरे दोस्तों से वादा किया है कि मैं उनके साथ पिज़्ज़ा खाने होटल भी जाऊंगी फिर वह सब मेरा मजाक उड़ाएंगे कि मैं वादा करके उनके साथ नहीं आई।
मां=कोई बात नहीं बेटा उन्हें तुम मना कर दो।
बेटा : म्मी में जा रहा हूं
मा: बेटा कहा जा रहा है
बेटा: मा मेरी आज एक्स्ट्रा क्लास ही स्कूल मी वहीं जा रहा हूं
मा: बेटा रुक , ये ले पराठे कहा मी अचार के साथ
बेटा: मम्मी नहीं मिरी क्लास ९ बजे से है मेरी पास टाइम नहीं है मी वैसे भी मेरी दोस्तो के साथ अज्ज पिज़्ज़ा पार्टी करनी बले ही तो मा अज़्ज मी नहीं खाउगा ।
मा : बेटा पिज़्ज़ा तुम्हारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
बेटा: मा लेकिन मैने अपने दोस्तो को वादा किया है कि में उनको आज्ज पिज़्ज़ा पार्टी दुगा , और नहीं तो यो लोग मेरा मजाक उड़ाएगी कि ये तो वादा दे के वादा टर्वता है।
मा: उतनी दो मजाक , वो ही है किया तुम्हारी दोस्त , और कोई नहीं है स्कूल में तुम्हारे दोस्त ।
बेटा: नहीं मा वेसा नहीं है
मा: तो बेटा , में अंज तुम्हे एक बात बता ती हूं कि कभी भी अपने कि कमजोर नहीं समझा चाहिए , ।
बेटा : ठीक है मा
मा: वेसी एजेजे घर में तुम्हारी फव्रेट चीज बने भाली है