Hindi, asked by pranesh2006, 11 months ago

संतुलन ही मनुष्य के संपूर्ण विकास का आधार है। Essay writing ​

Answers

Answered by Anonymous
15
संतुलन ही मनुष्य के संपूर्ण विकास का आधार है अथवा संतुलन का अर्थ है बराबर रहना हमें अपने जीवन में एक दूसरे के साथ अपने परिस्थितियों के साथ एवं अन्य चीजों के साथ संतुलन बनाए रखने में ही विकास है अगर हम उस परिस्थिति जिस परिस्थिति में हम रह रहे हैं उसी प्रस्तुति के अनुसार अपना संतुलन बना दें तो हम अच्छे से रह सकते हैं

संतुलन का मतलब है जैसे आपने सर्कस ने देखा होगा एक रस्सी पर एक इंसान बिना किसी सहारे के चल रहा है इसका तात्पर्य है उसमें अपने रास्ते पर संतुलन बनाए रखा है

इसका अर्थ है मैं अपने जीवन में चलते चलते अपने को संतुलन में रखना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं और वह रस्सी पर वाला इंसान कभी नीचे नहीं करेगा क्योंकि उसने अपने आप को रस्सी के ऊपर संतुलित कर के रखा है अगर हम भी अपने जीवन में उसी भांति संतुलित रहें अपने आप को संतुलन में रखें तो हमारा जीवन भी उसी प्रकार सरल रूप से आगे बढ़ते रहेगा आप फिल्मों में भी इस भाग को देखे होंगे कई कर्तव्यों में दिखाया जाता है संतुलन ही मनुष्य के संपूर्ण विकास का आधार है संतुलन बनाए रखने में समझदारी है

धन्यवाद.

pranesh2006: Thank you very much bro
Similar questions