सीता ने राम के साथ वन जाने के लिए क्या तर्क दिया और राम ने उन्हें अयोध्या में रहने के लिए क्यों कहा ॽ URGENT
Answers
सीता ने राम के साथ वन जाने के लिए क्या तर्क दिया और राम ने उन्हें अयोध्या में रहने के लिए क्यों कहाॽ
➲ सीता ने राम के साथ वन जाने के लिए यह तर्क दिया कि वह उनकी अर्धांगिनी हैं और सुख हो या दुख जीवन की हर घड़ी में उनका अपने पति के साथ देना कर्तव्य बनता है। अर्धांगिनी पति का आधा अंग यानि गृहस्थ जीवन के सुख और दुख में बराबर की भागीदारी होना। जब राम वन जा रहे हैं, तो वहाँ की विपरीत परिस्थितियों में अपना जीवन बताएंगे तो वह महलों में सुख पूर्वक कैसे रह सकती हैं, इसलिए वह भी अपने पति के साथ दुख की इस घड़ी में बराबर की भागीदार बनना चाहती हैं।
राम ने सीता अयोध्या में रहने के लिए लिए कहा कि वह सुकोमल नारी हैं और वन की विपरीत एवम् कठिन परिस्थितियों में नहीं रह पाएंगे। वह यहाँ राज्य में रहकर अपने सास ससुर की सेवा करें इसी में उनकी कर्तव्य है ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○