Hindi, asked by RdShelar9721, 1 year ago

स्त्री को सम्मान देने की सीख देते हैं पुत्री तथा मां के बीच संवाद लिख क्यों नहीं है

Answers

Answered by AbsorbingMan
25

बेटी -  माँ , क्या आप मुझे स्त्री पर कुछ वाक्य या जानकारी दे सकती है ?

माँ - बेटी , स्त्री समाज का आधार होती है। उसके बिना समाज की कल्पना करना असंभव है।

बेटी - माँ मुझे स्त्री और उससे जुड़े सम्मान के अतिरिक्त कुछ जानना है ।

माँ - बेटी  ग्रामीण जीवन में स्त्री, वंश बढ़ाने और घर संभालने का साधन मात्र है। जिसके कंधे बोझ तले दबे रहते हैं। सारी उम्र सेविका के समान घर का काम करती है और वैसे ही मर जाती है। वहाँ उसे मुँह खोलने तक का अधिकार नहीं है, अपने मन की करना तो अलग बात है। सरकार जितना भी प्रयास करे कि स्त्री-पुरुष एक समान हों परन्तु यह बात मात्र दिखावा प्रतीत होती है।

बेटी - पर ऐसा क्यों ?

माँ - ये हमारे समाज की दकियानूसी सोच की वजह से है जो कभी नहीं बदल सकती ।

Answered by Anushkagupta9996365
1

Answer:

Thanks for the answer..✅

Explanation:

I have written this only in my book ..Thanks a lot.

Similar questions