Science, asked by nikumishra33, 3 months ago

स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलम्ब होता है वह कहलाता
12
(A) स्ट्रीम डिले
(B) प्लेबैक डिले
(C) जिटर
(D) इवेन्ट डिले​

Answers

Answered by prapti9745
0

Answer:

(D) इवेंट डीले

This is your answer

Answered by shishir303
0

स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलम्ब होता है वह कहलाता है।

(A) स्ट्रीम डिले

(B) प्लेबैक डिले

(C) जिटर

(D) इवेन्ट डिले​

सही विकल्प होगा...

(C) जिटर

व्याख्या :

स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलम्ब होता है, वो जिटर कहलाता है।

स्ट्रीम विलंबिता से तात्पर्य उस अवधि से होता है, जब कैमरे से कोई घटना कैप्चर की जाती है और घटना कैप्चर करने के बाद वह घटना दर्शकों के सामने प्रदर्शित होती है, तो कैप्चर करने और दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने के बीच जो समय के अंतराल होता है, वह स्ट्रीम बिलंविता कहलाती है। स्ट्रीम विलंबिता किसी घटना के सीधे प्रसारण में महत्व करती है और यह गुणवत्ता को प्रभावित करती है।  

#SPJ2

Learn more:

वैज्ञानिकों द्वारा दूरदर्शन में चित्रों को वाणी देने

की शुरुआत हुई :

(A) सन 1920 में

(B) सन 1922 में

(C) सन् 1924 में

(D) सन् 1926 में

https://brainly.in/question/42579273

भारत में आकाशवाणी कितनी भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत करती है?

A.20

B.24

C.28

D.22

https://brainly.in/question/48560754

Similar questions