English, asked by snehapandey2404, 9 months ago

स्टोरी स्वार्थी मित्र हिंदी​

Answers

Answered by twinkle12391
15

एक समय की बात है। दो मित्र रोहन और सोहन अपने छुट्टियों में एक गाँव से गुज़र रहे थे। गाँव से गुज़रने से पहले एक जंगल को पार करना होता था। जंगल में कई प्रकार के जानवरों का निवास होता था।

दोनों मित्र बात करते करते जा रहे थे। तभी उनके सामने एक भालू आ गया। वह धीरे- धीरे उनके करीब आ रहा था। तभी रोहन डर के मारे ऊँचे पेड़ पर चढ़ गया। सोहन को पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था। उसने अपने मित्र को बहुत आवाज़ लगाईं -"मित्र! मित्र! मेरी मदद करो।" पर रोहन ने सोहन की मदद न की। फिर तभी सोहन को याद आया कि उसने कक्षा में पढ़ा था कि भालू जैसे जानवर मरे हुए को नहीं खाते हैं। फिर सोहन बेहोश होकर और अपने सांसों को रोककर मरने का नाटक करने लगा। भालू आया और उसके कान के पास जाकर चला गया। रोहन नीचे आया और सोहन से पूछा-" वह तुमसे क्या कह रहा था?" सोहन ने बोला -" उसने मुझसे कहा कि तुम्हारे जैसे दोस्तों से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी है।

शिक्षा- स्वार्थी लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।

Similar questions