‘स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन’ पाठ में शकुंतला के उदाहरण को स्पष्ट कीजिए। लेखक ने उससे क्या सिद्ध करने का प्रयास किया है?
cbse class 10 HINDI A question paper 2013)
Answers
Answered by
2
महाराजा दुष्यंत शकुंतला के साथ गांधर्व विवाह किया था परंतु बाद में जब शकुंतला उनके पास गई तो उन्होंने उसे पहचानने से भी इंकार कर दिया। दुश्मन के इस व्यवहार से नाराज और व्यथित होकर शकुंतला ने उनको कटु वचन कहे। पुरुषों का एक वर्ग शकुंतला के इस व्यवहार को गलत ठहराता है परंतु लेखक ने उसका पक्ष लेते हुए उसके इस व्यवहार को स्वाभाविक बताया। लेखक ने शकुंतला के उदाहरण से यह सिद्ध करने का प्रयास किया है कि अन्य प्राणियों की तरह स्त्री को भी अपने साथ हुए अन्याय और अत्याचार का विरोध करने का पूरा अधिकार है और यदि शकुंतला ने यह किया तो वह उचित ही था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions