---------------"सितम्बर परीक्षा"--------------------
कक्षा - दसवीं विषय - हिन्दी
समय - 2 घण्टे कुल अंक - 40
नोट :- 1.सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 2.सुन्दरता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। 3.प्रथम पेज पर अपना सम्पूर्ण विवरण दें। (नाम, पिता का नाम, गाँव का नाम, कक्षा का विभाग) 4.हर पेज पर अपना नाम और पेज संख्या जरूर लिखें।
5. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है। 6.12:10 तक हल प्रश्न-पत्र के साफ-सुथरे चित्र मुझे भेज दें।
प्रश्न 1. प्रस्तुत काव्यांश में निहित भाव एवं शिल्प-सौन्दर्य स्पष्ट कीजिए : (2+2=4)
छोटे से जीवन की कैसे बड़ी कथाएँ आज कहूँ?
क्या यह अच्छा नहीं कि औरों की सुनता मैं मौन रहूँ?
सुनकर क्या तुम भला करोगे मेरी भोली आत्म-कथा?
अभी समय भी नहीं, थकी सोई है मेरी मौन-व्यथा।
प्रश्न 2. परशुराम को लक्ष्मण की किस बात पर अधिक गुस्सा आया था? (4)
प्रश्न 3. लेखक को खीरे खाने से इन्कार करने पर अफसोस क्यों हो रहा था? (4)
प्रश्न 4.पारिवारिक उत्सवों में फादर का क्या योगदान रहता था? (4)
प्रश्न 5.मूर्तिकार ने सभापति को जॉर्ज पंचम की नाक का क्या विकल्प बताया ? (4)
प्रश्न 6.'जॉर्ज पंचम की नाक' नामक पाठ में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए ? (4)
प्रश्न 7.संधि कीजिए : (4)
पितृ+आदि,सत्+इच्छा,अंत:+पुर, वसंत+उत्सव।
प्रश्न 8.संधि-विच्छेद कीजिए : (4)
आविष्कार, पवित्र, विषाद, अन्वेषण ।
प्रश्न 9.विग्रह करके समास का नाम लिखिए : (4)
देवासुर, विद्यार्थी, कुरूप, अनजाने।
प्रश्न 10.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिए : (4)
(1)परशुराम के गुरु कौन थे?
(2)कवि के लिए पत्नी की स्मृति क्या बन जाती है?
(3)'मानवीय करुणा की दिव्य चमक' नामक पाठ हिन्दी साहित्य की कौन-सी विधा है?
(4)'भूख के तीन दिन' नामक रचना किस लेखक की है?
Answers
Answered by
0
Answer:
vyes it is righrhkgihglcoxp,,lLPYps
Similar questions