सातवी शताब्दी के आरंभिक दशकों में बेदुइयों के जीवन की क्या विशेषताएँ थी
Answers
Answered by
22
Answer: सातवी शताब्दी के आरंभिक दशकों में बेदुइयों के जीवन की क्या विशेषताएँ थी ?
उत्तर :
सातवीं शताब्दी के आरंभिक दशकों में बेदुइओं
के जीवन की निम्न विशेषताएँ थीं :
बेदुइए खजूर आदि खाद्य पदार्थों तथा अपने ऊंटों
के लिए चारे की तलाश में इधर उधर घूमते रहते
थे। बेदोइन शिकारी संग्राहक नहीं थे। वे मुख्यतः
पशुपालक थे। यह प्राय: मरुस्थल के सूखे क्षेत्रों से
हरे-भरे क्षेत्रों की ओर जाते रहते थे क्योंकि बेदोइन
को अपने पशुओं के लिए पानी तथा चारा मरुस्थल के
कुछ हरे क्षेत्रों में ही मिलता था।
ok dear keep learning on brainly
Similar questions