सौदागरों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता था? आपके विचार से क्या वैसी कुछ समस्याएँ आज भी बनी हुई हैं?
Answers
सौदागरों को निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था :
(1) उन्हें अनेक राज्यों तथा जंगलों में से होकर जाना पड़ता था। मार्ग में कई बार उन्हें लूट लिया जाता था। अत: वे प्राय: काफ़िले बनाकर एक साथ यात्रा में जाया करते थे।
(2) उन्हें अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए पशुओं का प्रयोग करना पड़ता था।
(3) यात्रा में उन्हें कई कई दिन लग जाते थे । अत: यात्रा थकान भरी थी।
परंतु आज परिस्थितियां बदल चुकी है । परिवहन के तीव्र साधनों के विकास से यात्रा सरल भी हो गई है और सुरक्षित भी । इसलिए अब व्यापार का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत हो गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (नगर, व्यापारी और शिल्पीजन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14454915#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
इस अध्याय में वर्णित किसी एक नगर की तुलना आप, अपने परिचित किसी कस्बे या गाँव से करें? क्या दोनों के बीच कोई समानता या अंतर है?
https://brainly.in/question/14466819#
कलकत्ता जैसे नगरों में शिल्प उत्पादन तंजावूर जैसे नगरों के शिल्प उत्पादन से किस प्रकार भिन्न था?
https://brainly.in/question/14463191#
Explanation:
समाचार अलग-अलग प्रकार के थे उन्हें अनेक राज्य तथा जंगलों से होकर गुजरात पढ़ता था मगर वह कई बार उन्हें लूट लिया जाता है अंत में प्रिय काफिले बनकर एक साथ यात्रा करते थे दूसरा उन्हें अपने सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के लिए पशु का प्रयोग करना पड़ता था परंतु आज परिस्थितियां बदल चुकी है परिवहन के तेवर धान के विकसित से ज्यादा सर्दी हो गई है और सुरक्षित भी इसलिए अब पीपाड़ का क्षेत्र बहुत ही प्रसिद्ध हो गया