Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

सादा जीवन उच्च विचार यह मुहावरा सुनने में कितना मनमोहक है, परंतु इसके अनुरूप जीवन को ढालना अत्यंत कठिन है। इस मुहावरे को साकार कर जीवन में उतारने वाले डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन उन महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं जिनकी कथनी और करनी में कोई अंतर न था वह जो कहते थे उसे करके ही दम लेते थे।डॉ राधाकृष्णन ने जीवन को कठिन तपस्या के रूप में लिया और स्वयं को इस की आग में तपा कर कुंदन बना लिया। तदंतर उन की चमक से संपूर्ण विश्व प्रकाशित हो उठा वह किसी राजनीतिक दल अथवा भाषणों के बल पर दुनिया में पूज्यनीय नहीं हुए, बल्कि उन्होंने इस सम्मान और ऊंचाइयों को अपनी योग्यता के बल पर प्राप्त किया। उनका जीवन एक शिक्षक के रूप में आरंभ हुआ था, लेकिन अपनी बौद्धिकता और योग्यता के बल पर उन्होंने एक महान दार्शनिक और लेखक के रूप में ख्याति अर्जित की।साथ ही वे एक ओजस्वी वक्ता के रूप में भी पहचाने गए जब डॉक्टर राधाकृष्ण राष्ट्रपति पद पर आसीन हुए तो उन्हें ₹10000 मासिक वेतन मिलता। लेकिन वे मात्र ढाई हजार रुपए मासिक वेतन लेते। उनके वेतन की शेष राशि देश की उन्नति और विकास कार्यों में खर्च होती थी। डॉ राधाकृष्णन देश के प्रति समर्पित व्यक्ति थे

इस गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है



राष्ट्रपति राधाकृष्णन


सादा जीवन, अच्छे विचार


डॉ राधाकृष्णन : एक विराट व्यक्तित्व।


महान दार्शनिक​

Answers

Answered by thanesh2
2

Answer:

बिल्कुल सत्य कथन है

Explanation:

कभी कभी स्वामी विवेकानंद हो या राधा कृष्णा जी का जीवन में जो कहेगी बातें बिल्कुल सत्य है, और विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है

Answered by franktheruler
0

दिए गए गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक है

डॉ राधाकृष्णन : एक विराट व्यक्तित्व

  • डॉक्टर राधाकृष्णन देश के लिए समर्पित व्यक्ति थे। वे जो कहते थे वह करते थे। उनकी जीवनी बिल्कुल सादगी पूर्ण थी। उनका जीवन एक कठिन तपस्या था।
  • वे अपनी योग्यता के बल पर जीवन में सफल हुए थे। जब वे राष्ट्रपति बने तब उन्हें 10,000 रुपए महीना वेतन मिलता परन्तु वे सिर्फ 2500 रुपए स्वीकार करते , शेष रुपए देश के विकास कार्यों में खर्च के लिए से देते थे।
  • वे एक शिक्षक थे , लेखक थे, उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है।
  • वे एक ओजस्वी वक्ता भी थे, आगे चलकर वे देश के राष्ट्रपति भी बने थे। उनके द्वारा दिए गए भाषणों में एक ओज होता था।
  • उनके द्वारा किए गए कार्यों के कारण उन्हें चिर काल तक याद किया जाएगा।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/22010236

https://brainly.in/question/48242452

Similar questions