Hindi, asked by kumarutkarsh20093, 4 days ago

सुदामा चरित' कैसे लोगों के लिए चुनौती खड़ी करता है ?

Answers

Answered by 9068674315
0

Answer:

ऐसे लोगों के लिए सुदामा चरित्र कविता एक चुनौती की तरह है। यह कविता बताती है कि धन संपदा और ऐश्वर्य मिलने के बाद भी व्यक्ति को घमंड नहीं करना चाहिए। उसका हृदय इतना बड़ा होना चाहिए कि उसमें दूसरों के लिए प्यार ,दयालुता ,परोपकार आदि के भाव समा सके। दूसरों के दुख में दुखी और दूसरों के कष्ट में उसे खुद दुख अनुभव होना चाहिए।

Similar questions