Hindi, asked by mayurthakur383, 20 days ago

'सुदामा-चरित' पाठ में श्रीकृष्ण-सुदामा के बचपन की एक घटना का उल्लेख है। उस घटना को अपने शब्दों में लिखें।​

Answers

Answered by khushifirdosh54
0

Answer:

भगवान कृष्ण के सहपाठी रहे सुदामा एक बहुत ही गरीब ब्राह्मण परिवा से थे। उनके सामने हालात ऐसे थे बच्चों को पेट भरना भी मुश्किल हो गया था। गरीबी से तंग आकर एक दिन सुदामा की पत्‍नी ने उनसे कहा कि वे खुद भूखे रह सकते हैं लेकिन बच्चों को भूखा नहीं देख सकते। ऐसे कहते -कहते उनकी आंखों में आंसू आ गए।

Answered by jyotigupta1677
0

Answer:

सुदामा जी कृष्ण जी बहुत अच्छे मित्र थे।कान्हा जी बचपन मे जब माखन चुराकर कहते थे तो सुदामा जी भी साथ मे रहते थे।जब कान्हा जी और सुदामा जी गुरुकुल में पढ़ते है उनके जो गुरु माता होती है कि जंगल मे जाकर लकड़ी काट लाओ ओर बारिश होने वाली हिअ तो जल्दी से आ जाना और खाने केलिए सुदामा जी को चने दे देती है। जब जंगल मे लकड़ी काटते काटे बारिश हो जाती है उधर भेड़िये शोर मचाते है जिससे सुदामा जी डर जाते है कान्हा जी कहते है सुदामा जी पेड़ पर चड़ जाते है बारिश में भीगने से बाख जायँगे भेड़िये हमे खाभी नही पाएंगे।सुदामा जी चुपके से चने सारे खा जाते है।जब कान्हा जी चने मांगते है ओर बोलते है कि चने खाने से ठंड नही लगती।सुदामा जी झूट बोलते है कान्हा जी से की जब मैं पेड़ पर चढ़ा तो

Similar questions