सुदामा द्वारा पोटली न दिए जाने पर कृष्ण ने कौन सी बातें याद दिलाई।
Answers
Answer:
सुदामा द्वारा पोटली ना दिए जाने पर कृष्ण ने कहां मित्र एक चने में अगर चार भाई खा सकते हैं तो तुम्हारे पोटली का संदेश मैं क्यों नहीं चख सकता lllllllll
सुदामा द्वारा पोटली ना दिए जाने पर कृष्ण ने सुदामा से कहा था, “जैसे बचपन में गुरु माता के दिए चने तुम अकेले खा जाते थे। वैसे ही भाभी के भेजे यह मीठे चावल और चने भी तुम छुपा रहे हो, चोरी की तुम्हारी आदत अभी नहीं गई”। यह कहकर कृष्ण ने सुदामा से पोटली ले ली और पोटली खुलकर बड़े प्रेम से चावल और चने खाने लगे।
सुदामा श्री कृष्ण के बचपन के मित्र थे। गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते समय दोनों ने साथ-साथ शिक्षा ग्रहण की थी। सुदामा बड़े निर्धन थे। श्री कृष्ण द्वारा द्वारका राज्य बसाने के बाद दोनों बहुत बरसो बाद मिले थे। सुदामा उनसे मिलने के लिए उनके राज्य में गए थे। उनके पास कृष्ण को देने के लिए कुछ नहीं था तो वो अपनी पत्नी द्वारा बनाए मीठे चावल और भुने हुए चने ही लेकर ही चले गए थे। लेकिन कृष्ण जो कि बहुत बड़े राज्य के राजा थे, इसलिए सुदामा संकोज वश वो चावल की पोटली देने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण सब समझ गये थे।