Hindi, asked by rohitsalvi90095, 11 months ago

सुदामा द्वारा पोटली न दिए जाने पर कृष्ण ने कौन सी बातें याद दिलाई।​

Answers

Answered by KarunaAnand
4

Answer:

सुदामा द्वारा पोटली ना दिए जाने पर कृष्ण ने कहां मित्र एक चने में अगर चार भाई खा सकते हैं तो तुम्हारे पोटली का संदेश मैं क्यों नहीं चख सकता lllllllll

Answered by bhatiamona
4

सुदामा द्वारा पोटली ना दिए जाने पर कृष्ण ने सुदामा से कहा था, “जैसे बचपन में गुरु माता के दिए चने तुम अकेले खा जाते थे। वैसे ही भाभी के भेजे यह मीठे चावल और चने भी तुम छुपा रहे हो, चोरी की तुम्हारी आदत अभी नहीं गई”। यह कहकर कृष्ण ने सुदामा से पोटली ले ली और पोटली खुलकर बड़े प्रेम से चावल और चने खाने लगे।

सुदामा श्री कृष्ण के बचपन के मित्र थे। गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते समय दोनों ने साथ-साथ शिक्षा ग्रहण की थी। सुदामा बड़े निर्धन थे। श्री कृष्ण द्वारा द्वारका राज्य बसाने के बाद दोनों बहुत बरसो बाद मिले थे। सुदामा उनसे मिलने के लिए उनके राज्य में गए थे। उनके पास कृष्ण को देने के लिए कुछ नहीं था तो वो अपनी पत्नी द्वारा बनाए मीठे चावल और भुने हुए चने ही लेकर ही चले गए थे। लेकिन कृष्ण जो कि बहुत बड़े राज्य के राजा थे, इसलिए सुदामा संकोज वश वो चावल की पोटली देने से हिचकिचा रहे थे, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण सब समझ गये थे।

Similar questions