स्थिर बजट एवं लोचदार बजट में अंतर
Answers
Answer:
बजट एक कार्य योजना है जिसमे एक निश्चित समय में प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों को लिखा जाता है इसमें दी हुई अवधि की आयों का पूर्वानुमान होता है | वास्तव में बजट एक प्रमाप है जिसमे सम्पूर्ण व्यवसाय की उपलब्धियों को मापा जाता है चूँकि बजट एक व्यावसायिक इकाई के लिए बनाया जाता है इसीलिए इसे व्यावसायिक बजट कहते है | बजट एक प्रबंधकीय उपकरण है जो सम्पूर्ण उपक्रम या उसके प्रत्येक विभाग के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध द्वारा तैयार किया जाता है | यह व्यवसाय के वास्तविक परिणामों से तुलना करने के लिए प्रमाप प्रदान करता है |
सामान्य शब्दों में बजट से आशय भविष्य के लिए आय एवं व्ययों का पूर्वानुमान करना है तथा इसे बनाने की प्रक्रिया बजटन कहलाती है | लोचशीलता के आधार पर बजट 2 प्रकार का होता है -
Fixed Budget
Flexible Budget
लोचशील बजट क्रियाशीलता के स्तर को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है | क्रियाशीलता के वास्तविक स्तर के अनुसार मूल बजट को संशोधित करना आसान कार्य नहीं है क्योंकि कुछ लागतों को क्रियाशीलता स्तर के अनुसार समायोजित किया जा सकता है किन्तु कुछ को नहीं किया जा सकता है इसका कारण यह है की लागत के कुछ तत्व ऐसे होते है जो क्रियाशीलता स्तर में परिवर्तन होने पर भी नहीं बदलते है |
खर्चे तीन प्रकार के होते है -
Fixed Expenses - इस प्रकार के खर्चे उत्पादन के हर स्तर पर एक सामान रहते है |
Variable Expenses - उत्पादन की मात्र में परिवर्तन पर प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत वही रहती है परन्तु लगत की कुल राशि उत्पादन की मात्रा के अनुपात में परिवर्तित होती है | जैसे - Direct Material, Direct Labour, Direct Expenses.
Semi-Variable Cost - ऐसे खर्चे जिसमे Fixed तथा Variable दोनों प्रकार के खर्चे शामिल होते है जो एक सीमा तक स्थिर रहते है तथा उसके बाद उनमें परिवर्तन होना प्रारम्भ हो जाता है |