Biology, asked by logso5678, 11 months ago

सांद्रित मूत्र के निर्माण के लिए निम्न में कौन सा कारक उत्तरदायी हैं?
(1) एंटीडाइयूरेटिक हार्मोन का निम्न स्तर
(2) वृक्कों के आंतरिक मध्यांशी इंटरस्टीशियम की तरफ अति आस्मोलरिटि बनाए रखना।
(3) जक्‍सटागुच्छीय कॉम्प्लैक्स द्वारा इरिथ्रोपोईटिन का स्रवण
(4) गुच्छीय निस्यंदन के दौरान द्रवस्थैतिक दाब।

Answers

Answered by sm1361025
0

Answer:

can you say it in English please

Answered by babundkumar45
0

Answer:

(2) वृक्कों के आंतरिक मध्यांशी इंटरस्टीशियम की तरफ अति आस्मोलरिटि बनाए रखना।

Explanation:

हेनले लूप के साथ वासा रेक्टा मूत्र की सांद्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वासा रेक्टा के साथ हेनले लूप की निकटता, साथ ही साथ प्रतिधारा प्रवाह में आंतरिक मज्जा अन्तरालीय के प्रति तेज़ी से प्रसारण को बनाये रखने में मदद मिलती है। यह तंत्र मज्जा ,अन्तरालीय के एक सांद्रता प्रवणता को बनाये रखने में मदद करता है , इसलिए मानव मूत्र, प्रारंभिक मूत्र तंतु की तुलना में चार गुना सांद्र होता है। पानी और सोडियम उत्सर्जन को विनियमित करने में मूत्र सांद्रण तंत्र एक मौलिक भूमिका निभाता है।

Similar questions