संदेश लेखन (शुभकामना, पवव- त्िोहारों और विशेष अवसरों पर ददए जानेवालेसंदेश) 30-40 शब्दों
में(पाँच)
plz answer this i will mark u the brainlist
Answers
Explanation:
happy baisakhi 2020
Happy Baisakhi 2020: बैशाखी या वैशाखी एक ऐसा पर्व है जो हर साल फसल आने की खुशी में मनाया जाता है। इस साल वैशाखी का पर्व 13 अप्रैल, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। बैशाखी से सिख नववर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है। बैशाखी का पर्व तो पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है कि लेकिन खासकर पंजाब औेर हरियाणा में यह मुख्य रूप से मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह और तैयारियां पंजाब में देखने को मिलती हैं। इस मौके पर गुरुद्वारा सजाए जाते हैं। गुरुवाणी और कीर्तनों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सिख समुदाय के लोग पवित्र नदियों व तालाओं में स्नान करते हैं। गुरुद्वारा में मत्था टेकने जाते हैं और कई जगहों पर लंगर भी आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर सुबह नगर कीर्तन भी निकाले जाते हैं। इस मौके पर लोग अपनों को वॉट्सएप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, हेलो एप जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हैप्पी वैशाखी बोलते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं