Hindi, asked by agnihotrinitesh2417, 1 year ago

साठोत्तरी कविता से आप क्या समझते हैं

Answers

Answered by bhatiamona
15

Answer:

साठोत्तरी कविता  धूमिल  द्वारा लिखी है |  

साठोत्तरी कविता में सामाजिक, राजनीतिक विसंगतियों के साथ-साथ विद्रोह और आक्रोश का स्वर ही प्रमुख वर्णन  किया है । साठोत्तरी कविता के अवशेषों का उल्लेख करते हुए लेखक ने सत्तर के दशक के मोहभंग जन्य खीझ, आक्रोश, विक्षोभ, विसंगति, संत्रास, अराजकता, राजनैतिक परिवर्तन की आकांक्षा और उलटफेर की आवश्यकता का वर्णन  किया है।  काव्य में राजनैतिक, सामाजिक विद्रोह के साथ-साथ धार्मिक विद्रोह नजर आता है ।  

Similar questions