Math, asked by Hotspoter6098, 1 year ago

सिद्ध कीजिए कि 3 + 2√5 एक अपरिमेय संख्या है |

Answers

Answered by nikitasingh79
32

Answer:

3 + 2√5 एक अपरिमेय संख्या है ।

Step-by-step explanation:

मान लीजिए कि 3 + 2√5 एक परिमेय संख्या है ।

हम अविभाज्य संख्या a  तथा b प्राप्त कर सकते हैं जहां a तथा b (b ≠ 0) पूर्णांक है कि

3 + 2√5 = a/b जहाँ b ≠ 0

=> 2√5 = a/b - 3

=>(a/2b - 3/2) = √5

√5 = (a - 3b)/2b..........(1)

चूंकि a तथा b पूर्णांक हैं , इसीलिए (a - 3b) और 2b भी पूर्णांक होंगे ।

∴ (a - 3b)/2b = परिमेय संख्या

अतः समीकरण (1) से √5 एक परिमेय संख्या है।

परंतु यह इस तथ्य का  विरोधाभास है कि √5 एक परिमेय संख्या है।  

∴ हमारी कल्पना गलत है।  

अतः , 3 + 2√5 एक अपरिमेय संख्या है ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

जाँच कीजिए कि क्या किसी प्राकृत संख्या n के लिए संख्या 6n अंक 0 पर समाप्त हो सकती है |

https://brainly.in/question/12656713

व्याख्या कीजिए 7 × 11 × 13 + 13 और 7 × 6 × 5 × 4 × 3 × 2 × 1 + 5 भाज्य संख्या क्यों है ?

https://brainly.in/question/12656712

Answered by rohityadavkathuwas
11

Answer:

Step-by-step explanation:

Similar questions