सिद्ध कीजिए कि चक्रीय समांतर चतुर्भुज आयत होता है।
Answers
Answer: Step-by-step explanation:
दिया है :
एक वृत्त के अंतर्गत एक समांतर चतुर्भुज PQRS है ।
सिद्ध करना है :
PQRS एक आयत है।
उपपत्ति :
चूंकि PQRS एक चक्रीय चतुर्भुज है ।
∠P + ∠R = 180°……….(1)
[एक चक्रीय चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के प्रत्येक युग्म का योग 180° होता है]
परन्तु ∠P = ∠ R…………….(2)
(समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण बराबर होते हैं)
समी (1) तथा (2) से ,
∠P = ∠ R = 90°
इसी प्रकार , ∠Q = ∠ S = 90°
∴ PQRS प्रत्येक कोण 90° है ।
अतः PQRS एक आयत है।
इति सिद्धम
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उभयनिष्ठ कर्ण AC वाले दो समकोण त्रिभुज ABC और ADC हैं। सिद्ध कीजिए कि है।
https://brainly.in/question/10617374
यदि किसी त्रिभुज की दो भुजाओं को व्यास मानकर वृत्त खींचे जाएँ, तो सिद्ध कीजिए कि इन वृत्तों का प्रतिच्छेद बिन्दु तीसरी भुजा पर स्थित है।
https://brainly.in/question/10617004
Step-by-step explanation:
gjfkfodotgodd fr iricork fkfigekg