Math, asked by maahira17, 11 months ago

सिद्ध कीजिए कि दो एक वर्ग की किसी भुजा पर बनाए गए समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल उसी वर्ग के एक विकर्ण पर बनाए गए समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल का आधा होता है |

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

मान लीजिए कि वर्ग ABCD की एक भुजा a है।

अब, ABCD वर्ग का विकर्ण DB = √2 a

अब, वर्ग की एक भुजा पर बना समबाहु ∆ABE है तथा वर्ग के विकर्ण पर बना समबाहु ∆ DBF है।

∆ABE की भुजा = वर्ग की एक भुजा = a

∆DBF की भुजा  = वर्ग के विकर्ण = √2a

अब , ∆ABE तथा ∆DBF में,

दोनों त्रिभुज समबाहु हैं, अत: दोनों त्रिभुज के सभी कोण 60° के होंगे।

अत: △ ABC ~ △ DBF (AAA समरूपता कसौटी से)

ar(ΔABC)/ar (ΔDBF) = AB²/DB

[दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात इनकी संगत भुजाओं के अनुपात के वर्ग के बराबर होता है]  

= a²/(√2a)²

= a²/2a²

= ½

ar(ΔABC)/ar (ΔDBF) = ½

ar(ΔABC) = ar (ΔDBF)/2

अतः सत्यापित।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक त्रिभुज ABC की भुजाओं AB,BC और CA के मध्य - बिन्दु क्रमशः D, E और F हैं | त्रिभुज DEF और त्रिभुज ABC के क्षेत्रफलों का अनुपात ज्ञात कीजिए|

https://brainly.in/question/12659079

सिद्ध कीजिए कि दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात इनकी संगत माध्यिकाओं के अनुपात का वर्ग होता है |

https://brainly.in/question/13086610#

Attachments:
Similar questions