Science, asked by pankaj9138, 2 months ago

स्थलीय आवास क्या है ? स्थलीय आवास को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का वर्णन
कीजिए

Answers

Answered by shishir303
0

आवास से तात्पर्य उस स्थान से है, जहाँ स्थल यानी जमीन पर जंतु एवं पेड़-पौधे आदि निवास करते हैं अर्थात भूमि पर निवास करने वाले प्राणियों के स्थान को स्थलीय आवास कहा जाता है।

स्थलीय आवास को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारण इस प्रकार हैं...

  • प्राकृतिक आपदाएं : प्राकृतिक आपदाओं के कारण जंतुओं का निवास स्थान प्रभावित होता है और किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उन्हें अपने एक स्थान से दूसरे स्थान को छोड़कर जाना पड़ता है।
  • भोजन की आवश्यकता : किसी एक जगह पर भोजन उपलब्ध ना होने के कारण प्राणियों को भोजन की तलाश में अपने आवास को छोड़कर दूसरे आवास की तलाश में जाना पड़ता है। प्राणियों विशेषकर जानवरों में यह समस्या आम है, जबकि मनुष्य विकास के द्वारा आवश्यक सुविधाएं हर जगह एकत्रित कर लेता है।
  • जीवन की आवश्यकता : जीवन की आवश्यकताये प्राणियों विशेषकर मनुष्य को अपने एक आवास हेतु एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए विवश करती हैं।

#SPJ3

Similar questions