सुंदर लड़की खूब गाती है।
Eska visheshan shabd.
Answers
¿ सुंदर लड़की खूब गाती है।
इस वाक्य में विशेषण और उसका भेद इस प्रकार होगा...
विशेषण ➲ सुंदर
विशेषण भेद : गुणवाचक विशेषण
विशेष्य : लड़की
✎... जिन विशेषणों से किसी संज्ञा का गुण पता चलता हो वो गुणवाचक विशेषण है।
गुणवाचक विशेषणों के कुछ उदाहरण...
बुद्धिमान व्यक्ति, सुंदर स्त्री, मासूम बालक, अनुभवी शिक्षक, ईमानदार दुकानदार, बूढ़ा व्यक्ति, हरफनमौला खिलाड़ी, प्रसिद्ध अभिनेता।
विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।
विशेषण चार प्रकार के होते हैं।
• गुणवाचक विशेषण
• परिमाण वाचक विशेषण
• संख्यावाचक विशेषण
• सार्वनामिक विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
विशेषण = सुंदर
विशेष्य = लड़की
विशेषण भेद = गुणवाचक विशेषण