Hindi, asked by chakradharishikha, 7 months ago

सुंदर पानी बदलती हवा इन शब्दों का प्रयोग करते हुए एक स्वरचित कविता लिखिए​

Answers

Answered by ruchadhakre2006
5

Answer:

hey:)

here is it answer:)

बागों में जब बहार आने लगे,

कोयल अपना गीत सुनाने लगे,

कलियों में निखार छाने लगे,

भँवरे जब उन पर मंडराने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

खेतों में फसल पकने लगे,

खेत खलिहान लहलाने लगे,

डाली पे फूल मुस्काने लगे,

चारों ओर खुशबू फैलाने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

आमों पे बौर जब आने लगे,

पुष्प मधु से भर जाने लगे,

भीनी-भीनी सुगंध आने लगे,

तितलियाँ उनपे मंडराने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

सरसों पर पीले पुष्प दिखने लगे,

वृक्षों में नई कोंपले खिलने लगे,

प्रकृति सौंदर्य छटा बिखेरने लगे,

वायु भी सुहानी जब बहने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

धूप जब मीठी लगने लगे,

सर्दी कुछ कम लगने लगे,

मौसम में बहार आने लगे,

ऋतू दिल को लुभाने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

चाँद भी जब खिड़की से झाँकने लगे,

चुनरी सितारों की झिलमिलाने लगे,

योवन जब फाग गीत गुनगुनाने लगे,

चेहरों पर रंग अबीर गुलाल छाने लगे,

मान लेना वसंत आ गया… रंग बसंती छा गया!!

Hope this helps

MARK ME AS BRAINLIST PLEASSSSSSEEEEE

:) :) :)

Similar questions