Hindi, asked by udayanand1978, 1 year ago

संधि कीजिए:-

•अति+आनंद

•प्रति+उपकार

•मातृ+आज्ञा

•गै+अन

•वीर+उचित
Please do fast.....

Answers

Answered by asdfgh123456
26
अत्यानंद

प्रत्युपकार

मात्राज्ञा

वीरोचित

asdfgh123456: see
asdfgh123456: me
asdfgh123456: ok va
asdfgh123456: sorry da
asdfgh123456: i have all rights to test u
Answered by shishir303
15

प्रश्न में दिये गये शब्दों की संधि इस प्रकार होगी...

अति + आनंद — अत्यानंद (यण संधि)

प्रति + उपकार — प्रत्युत्तर (यण संधि)

मातृ + आज्ञा — मात्राज्ञा (यण संधि)

गै + अन — गायन (अयादि संधि)

वीर + उचित — वीरोचित (गुण स्वर संधि)

Explanation:

दो वर्णों या दो शब्दों के परस्पर मेल को संधि कहलाता है। संधि से बने शब्द को उनके मूल स्वर में पृथक कर देना संधि-विच्छेद या संधि विग्रह कहलाता है।

संधि में प्रथम शब्द के अंतिम वर्ण और द्वितीय शब्द के प्रथम वर्ण के स्वरूप में परिवर्तन करके दोनों का शब्दों का परस्पर मेल कर दिया जाता है।

संधि से बने शब्द में मौजूद वर्णों को यदि उनके मूल स्वरूप मे लाया जाये तो ये क्रिया ‘संधि-विच्छेद या संधि-विग्रह कहलाताी है।

Similar questions