India Languages, asked by sobha86, 8 months ago

साधु महाराज ने राजेश से क्या कहा?​

Answers

Answered by toppermuskan27
1

Answer:

this may help u

Explanation:

आर.एस. पुरा, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के कारण पेदा हुए हालातों को लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज के अन्य वर्गों के साथ-साथ साधु- समाज भी आगे आ रहा है। गुरूवार को शिव शक्ति धाम गाजीपुर कुलियां की तरफ से स्वामी हरीश आनंद जी महाराज की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारों में सूखा राशन वितरित किया गया।

इन परिवारों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर परिवार थे जिन्हें काम ना मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर महंत राजेश गिरी भी उनके साथ थे। इस मौके पर महंत राजेश ने कहा कि साधु संत समाज जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड की बात हो जा फिर लोगों की मदद करना समाज लगातार अपना योगदान दे रहा है।

Similar questions