Hindi, asked by srivastavaishvary1, 1 year ago

स्वागत में उपसर्ग प्रत्यय मूल शब्द अलग कीजिए

Answers

Answered by Shakespeare0856
135
स्वागत उपसर्ग is स्व
मूल शब्द is Aaगत

Hope this helps!!!

srivastavaishvary1: thank u
Shakespeare0856: You're welcome
Answered by bhatiamona
2

स्वागत में उपसर्ग प्रत्यय मूल शब्द अलग कीजिए।

स्वागत में उपसर्ग, प्रत्यय और मूल शब्द अलग-अलग नीचे दिए गए हैं...

स्वागत : सु + आगत

स्वागत में 'सु' उपसर्ग होगा, और 'आगत' मूल शब्द होगा। 'स्वागत' में कोई प्रत्यय नही होगा।

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

https://brainly.in/question/45164960

सेना में कौन-सा जो प्रत्यय जोड़ने से सैनिक बनता है ?

Similar questions