Science, asked by Rishabh302, 1 year ago

स्वाइन फ्लू क्यों होता है? स्वाइन फ्लू की रोकथाम के चार उपाय लिखिए। टीका ( वैक्सीन ) द्वारा की जाने वाली दो बीमारियों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग है जो स्वाइन फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। इस रोग से ग्रस्त होने पर भयंकर सर्दी-जुकाम हो जाता है, गले में दर्द होने लगता है और बुखार भी आ जाता है।

इस रोग से बचाव के चार उपाय...

  1. अपने हाथों को हमेशा साफ रखें और अच्छे साबुन से धोयें।
  2. छींकते समय या खांसते समय मुँह पर हाथ और रुमाल रखें।
  3. भीड़-भाड़ और लोगों के संपर्क में आने से बचें।
  4. उपचार के दौरान उचित दवाइयों के साथ मुँह पर मास्क का भी प्रयोग करें और जब तक स्वाइन फ्लू ठीक न हो आराम करें और अकेले रहने का प्रयत्न करें।

टीका (वैक्सीन) द्वारा रोकी जाने वाली दो बीमारियों के नाम हैं....

हैजा

चेचक

Similar questions