Social Sciences, asked by rajajegan2996, 1 year ago

स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ?

Answers

Answered by AbsorbingMan
2

स्वेज नहर "भूमध्य सागर और लाल सागर" को जोड़ती है ।


* नवंबर 17,1869 को स्वेज नहर को खोला गया।


1869 में स्वेज नहर के खुलने के बाद से, भारत और यूरोप के बीच की दूरी 7000kms कम हो गई है।

*स्वेज नहर मार्ग से फारस की खाड़ी के देशों से खनिज तेल,भारत तथा अन्य एशियाई देशों से अभ्रक,लोह-अयस्क,मैगनीज चाय ,कहवा ,जूट ,रबड़ ,कपास ,ऊन ,मसाले,चीनी,चमड़ा,खालें,सागवान की लकड़ी,सूती वस्त्र, हैंडीक्राफ्टस आदि पश्चिमी यूरोपीय देशों तथा उत्तरी अमेरिका को भेजी जाती है तथा इन देशों से रासायनिक पदार्थ,इस्पात,मशीनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ,औषधियों ,मोटर गाड़ियों ,वैज्ञानिक उपकरणों आदि का आयात किया जाता है।

Similar questions