Hindi, asked by heyshubhi31, 11 months ago

साव करे भाव तो चबाव करे चाकर...what is the meaning of this idiom

Answers

Answered by shishir303
26

साव करे तो भाव तो चवाब करे चाकर यह एक लोकोक्ति है।

इस लोकोक्ति का अर्थ है इस प्रकार है..

लोकोक्ति — साव करे तो भाव तो चवाब करे चाकर

अर्थ — अधिकारी तो केवल आदेश देता है, उस पर अमल तो नौकरों को करना पड़ता है।

व्याख्या — इस लोकोक्ति का तात्पर्य यह है कि अधिकारी या मालिक होते हैं, वो लोग तो केवल आदेश देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, उस आदेश पर कार्य तो उनके सेवकों को करना पड़ता है। अधिकारी लोग तो आदेश के रूप में चंद शब्द कहकर निश्चिंत हो जाते हैं, उस आदेश परअमल करने लगने वाला परिश्रम का कार्य तो सेवकों के करना पड़ता है।

Answered by tushargupta8310
0

Answer:

अधिकारी तो केवल आदेश देता है, उस पर अमल तो नौकरों को करना पड़ता है।

Similar questions