Hindi, asked by Gamecooler, 1 month ago

स्वास्थ्य अधिकारी से गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए ।.
योग एवं प्राणायाम पर निबंध लिखिए
कोविड महामारी के कारण शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर शिक्षक और विद्यार्थी के मध्य संवाद लिखिए
एक चार्ट पेपर पर 10 पर्यायवाची शब्द चित्र सहित बनाकर रंग

Answers

Answered by reenakaushal13396
0

Answer:

मोहल्ले की सफ़ाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी महोदय,

भुवनेश्वर महानगर निगम,

भुवनेश्वर-21

विषय-मोहल्ले की सफ़ाई लिए पत्र

महोदय,

मैं आपका ध्यान हरेकृष्ण पुर बस्ती में चारों ओर फैली गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ रहता

है। जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं। कूड़े तथा गंदे पानी के कारण लोगों का जीना कठिन हो गया है।

अतः आप से अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें।

भवदीय,

सुरेश कुमार

हरेकृष्णपुरबस्ती,

निलाद्री विहार,

भुवनेश्वर।

दिनांक 13 मार्च 2021

Similar questions