Hindi, asked by rajwanigouri, 4 months ago

स्वास्थ्य अधिकारी से गंदगी की शिकायत करते हुए पत्र​

Answers

Answered by AyushKumar1234432
6

सेवा में

स्वास्थय अधिकारी

इलाहाबाद नगर निगम

इलाहाबाद -45

दिनांक-13 मार्च 2021

विषय-नगर की सफाई हेतु पत्र

महोदय,

श्रीमान जी मैं इस पत्र के द्वारा आपको हमारे नगर की सफाई वयवस्था की और आकर्षित करना चाहती हूँ।

हमारे नगर में कई महीनों से सफाई नहीं हुई है । सफाई नहीं होने के कारण यहाँ पर हर समय गंदगी फैली रहती है और हर तरफ कूड़ा-कचरा दिखाई देता है । इसके कारण नालियों में बहुत बुरी सुगंध आती है और गंदगी के कारण बहुत मच्छर पनपने लगते हैं,जिसके कारण बहुत सारी बीमारीयाँ फैल रही हैं । कुछ लोग बीमारियों जैसे मलेरिया,डेंगू से पीड़ित है । यहाँ के सफाई कर्मचारियों को हमने कई बार कहा लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ।

इसलिए आपसे निवेदन है कि आप यहाँ आए और हमारी परेशानी पर तत्काल कार्यवाही करें ।

धन्यवाद

भवदीय

आयुष कुमार

Similar questions