Hindi, asked by rekhatupe01, 1 year ago

'स्वास्थ्य की समस्या सभी जगह पाई जाती है इस विषय पर आपके
विचार लगभग आठ-दस वाक्यों में लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
98

स्वास्थ्य की समस्या

आज हम सभी 21वीं सदी में आ चुके हैं । समय के साथ साथ हमारी ज़रूरतें भी बढ़ती गईं और उसी प्रकार हमने खुद की जरूरतों को पूरा करने हेतु अनेक आविष्कार किये। खुद को सुख सुविधा और आराम देने के लिए हमने ना जाने कितनी गलतियां भी की। चाहे वह पर्यावरण से खिलवाड़ हो या फिर प्रदूषण की बढ़ोतरी, सब कहीं ना कहीं हमारी वजह से हुआ है। इन सबका ही नतीजा है कि आज स्वास्थ्य की समस्या लगभग हर जगह पाई जाती है चाहे वह गांव, कस्बा, शहर या कोई भी स्थान हो। लगभग हर कोई स्वास्थ्य की समस्या से पीड़ित है। इन सबको रोकने के लिए हमे जल्द ही कोई ठोस कदम उठाना होगा अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। स्वस्थ रहिए तभी तो ज़िन्दगी का लुत्फ़ उठा पाओगे।

Similar questions