Hindi, asked by slalbhan, 7 months ago

स्वास्थ्य खराब होने के कारण आपके मित्र की परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो पाई, जिसके कारण वह हतोत्साहित है। आप उसका उत्साहवर्धन करते हुए संवाद कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
7

स्वास्थ्य खराब होने के कारण आपके मित्र की परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं हो पाई, जिसके कारण वह हतोत्साहित है। आप उसका उत्साहवर्धन करते हुए संवाद

मित्र 1:हेल्लो अमीत कैसे हो ?

मित्र2: ठीक हूँ , तुम बताओ ?

मित्र 1: मैंने भी ठीक हूँ , क्या हुआ तुम आज कल तुम बहुत उदास रहने लगे हो?

मित्र2: स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैं परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग नहीं पाया?

मित्र 1: अमीत, तुम बात के लिए परेशान हो ? तुम्हें इस बात के लिए निराश होने की जरूरत नहीं है | तुम्हारे लिए सबसे पहले तुम्हारी स्वास्थ्य जरूरी है| स्वास्थ्य  ठीक रहेगा तभी तुम आगे सफलता प्राप्त कर पाओगे |

मित्र2: हाँ वो तो है , पर बुरा तो लगता है|

मित्र 1: तुम्हें अपने उपर विश्वास रखना है और एक नई सोच कर साथ आगे बढ़ना है| इस निराशा के साथ कोई काम करोगे तो तुम कभी आगे सफलता नहीं मिल पाएगी| तुम्हें आगे की परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी करनी है|

मित्र2: हाँ तुम सही कह रहे हो , ऐसे दुखी रहूंगा तो आगे नहीं पढ़ पाउँगा|

मित्र 1: इसी सोच के साथ तुम्हें आगे बढ़ना है और आगे की परीक्षा के बारे में सोचना है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10739306

जन्मदिन पर न आने की मजबूरी प्रकट करते हुए दो मित्रों के बीच में हुए संवाद को लिखिए।4. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात दो सखियों के बीच संवाद लिखिए।​                  

Similar questions