Hindi, asked by asifnabi835, 6 hours ago

संवाद अध्यापक और छात्र के बिच पाठयर्कम पर बात करते हुए​

Answers

Answered by anjalivashisthvk2
1

Answer:

अध्यापक: आज मैं आप सब को साक्षरता के बारे में बताता हूँ, साक्षरता हम सब के जीवन में बहुत जरूरी है ।

छात्र: साक्षरता का अर्थ विस्तार से बताए?

अध्यापक: साक्षरता का अर्थ होता है, शिक्षित होना, पढ़ाई करना स्कूल जाना। साक्षर होने से हमें सब के बारे में जानकारी होती है, और हम आज़ादी से जी सकते है।

छात्र: शिक्षा हमारे लिए बहुत जरूरी है ।

अध्यापक : सही कह रहे हो शिक्षा हमारे लिए बहु जरूरी है, बिना शिक्षा के हमारा जीवन व्यर्थ है।

छात्र: कई जगह पर तो अभी भी लोग बच्चों को शिक्षा के लिए नहीं भेजते

अध्यापकः सभी जो उजागर करने ले लिए सरकार ने साक्षरता अभियान पर विज्ञापन चलाया है ताकी सभी को घर-घर तक पता चले सब पढ़े, और आगे बढ़े और उन्नति करें।

छात्र : शिक्षा लेने का हक सब को है, हम किसी भी उम्र में सिख सकते है |

अध्यापक: बौद्धिक विकास के लिए भी पूर्ण रूप

से शिक्षित होना बहुत आवश्यक है। कुछ पढ़ना हो लिखना हो, किसी को समझना हो, दूसरे देश जाना हो, बहार जाना इसके लिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

छात्र: आपने बहुत अच्छा समझाया हम सब याद रखेंगे।

अध्यापक: मन लगा कर पढ़ाई करो और अपने लक्ष्य

को प्राप्त करो |

Similar questions