Hindi, asked by kajalpoojarajput, 7 months ago

संवाद लेखन
5 points
Add class comment
1.आपके शहर में जगह जगह कुंभ के कार्य के लिए खुदाई
की गई है जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है और
दुर्घटनाओं की भी संभावना है इस विषय इस विषय पर दो
मित्रों के बीच संवाद लिखिए।
2.दीपावली का त्यौहार आने वाला है विदेशी वस्तुओं का
प्रयोग न करके अपने देश में बनी वस्तुओं का प्रयोग करने के
लिए और पटाखों का कम से कम प्रयोग करने के विषय पर
अपने पिता और पुत्र के बीच संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by LastShinobi
4

Answer:

कमला बिहार तथा मिथिला की एक प्रसिद्ध नदी है। बिहार की सबसे चंचल नदी कोसी के सन्दर्भ में जो भयावहता जुड़ी हुई है वैसी बातें जरूर कमला के साथ नहीं कही जाती हैं। कोसी का पानी कृषि के लिये उतना उपजाऊ या उपयोगी नहीं जाना जाता पर कहते हैं कि कमला का पानी जहाँ पड़ जाय वहाँ की मिट्टी से सोना पैदा होता है। दो मन कट्ठा की उपज के बारे में इस क्षेत्र के बारे में किसी से सुन लीजिये-बस कमला माई की कृपा होनी चाहिये। इतनी जीवनदायिनी नदी होने के बावजूद कमला के बारे में प्राचीन संस्कृत साहित्य में कोई विशेष वर्णन नहीं मिलता। आदि ग्रंथ रामायण तथा महाभारत में भी कोई ऐसा उल्लेख नहीं मिलता जिससे कि यह निर्विवाद संकेत मिले कि कमला को रेखांकित किया गया है। जैन और बौद्ध साहित्य में भी लगभग यही स्थिति है। लोक कथाओं तथा किंवदन्तियों में कमला जरूर कोसी के मुकाबले में ठहरती है। कमला को स्थानीय लोग एक अविवाहित ब्राह्मण कन्या मानते हैं।

Answered by niishaa
10

Answer:

2) संवाद लेखन

राधिका: "दिवाली कितना अच्छा त्योहार है।

प्रिया: "हाँ, सब त्योहारों में से मुझे

दिवाली का त्योहार सबसे अच्छा लगता है।"

राधिका: "मुझे इस त्योहार के बारे में एक सबसे अच्छी बात

यह लगती है कि इस दिन सबके घर में दिए जलते हैं और चारों ओर रोशनी होती है।"

प्रिया: "मुझे तो दिवाली के दिन पटाके जलाने में बहुत

मज़ा आता है।"

राधिका: "हाँ, पर पिछले कुछ वर्षों में कई

जगहों पर पटाकों के कारण लोगों को चोट लगने की सूचनायें मिली हैं।"

प्रिया: "मैंने एक पत्रिका में पढ़ा था कि पटाकों के कारण

पर्यावरण प्रदूषित होता है।"

राधिका: "इसीलिए हमने सोचा है कि इस साल सिर्फ दिये और

मोमबत्तियाँ जलाकर दिवाली मनायेंगे।"

प्रिया: "ठीक है मैं भी इस बार पटाके नहीं जलाउंगी और सिर्फ

सबको मिठाइयाँ बांटकर त्योहर मनाउंगी।"

राधिका: "हाँ, पर्यावरण को प्रदूषित करे बिना और किसी को

चोट पहुंचाये बिना दिवाली मनाने में कितना आनंद आयेगा।"

प्रिया: "इस प्रकार दिवाली वास्तव में एक खुशियों से भरा

त्योहर बन जायेगी।"

राधिका:इस बार हम विदेशी चीजों का इस्तेमाल नहीं करेंगे हम अपने देश की चीजों का इस्तेमाल करेंगे।

प्रिया: हां राधिका तुम सही बोलती हो हम अपने देश से बनी चीजों का इस्तेमाल करें जिससे हमारे देश का लाभ होगा ।

राधिका: हां‌ प्रिया इस बार हम विदेशी चीजों का बहिष्कार करेंगे और अपने स्वदेशी चीजों को ही अपनाएंगे

Similar questions