संवाद लेखन
) चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और मतदाता के बीच होने वाले संवार
) हिन्दी विषय की कक्षा में छात्र - छात्राओं द्वा रा शांतिपूर्वक
दो छात्रों में होने वाला परस्पर संवाद ।
परीक्षा के तैयारियों के संदर्भ में दो मित्रों का संवाद ।
शहर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में दो
Answers
Answer:
1 परीक्षा के तैयारियों के संदर्भ में दो मित्रों का संवाद ।
कृष्ण: हेलो अजय और सुनाओ कैसी चल रही परीक्षा की तैयारी?
अजय : ठीक ही चल रही है तुम बताओ?
कृष्ण: कर रहा हूँ छुट्टियों में मन नहीं करता पढ़ने का डर लगा रहता है परीक्षा आने वाली है
अजय : सही कह रहे हो , ऐसा होता है | मेरे साथ ऐसा होता है |
कृष्ण: मैं रोज़ सुबह सोचता हूँ यह सब विषय पढूंगा लेकिन पढ़ नहीं पाता हूँ |
अजय : समझ नहीं आता क्या-क्या पढ़े |
कृष्ण: मुझे सच में डर लग रहा है परीक्षा का |
अजय : मैं सोच रहा हूँ कल साथ में पढ़ते और अच्छी तैयारी हो जाएगी |
कृष्ण: यह तो बहुत अच्छी बात है एक दिन तेरे घर पर पढ़ लेंगे एक दिन मेरे |
अजय : ठीक है कल से मिलकर तैयारी करते है |
2 शहर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के संबंध में दो
रीना: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार आम दिन बढ़ते ही जा रहे है |
रिया: सच कह रही हो महिलाओं का बहार निकलना मुश्किल हो गया |
रीना: रोज़ खबरें आती है , आज किसी के साथ यह हो गया , किसी के साथ कुछ |
रिया: आज के समय में इतना अत्याचार बढ़ गया है , छोटे बच्चों को छोड़ नहीं रहे है |
रीना: यह सब अत्याचार चलते रहेंगे तो महिलाएं घर में ही कैद रह कर जाएंगी और उनका अपना कोई जीवन नहीं होगा |
रिया: महिलाएं हिम्मत करके बहार निकलती उन्हें डर लगा रहता है , कोई उन्हें गलत काम न कर दे |
रीना: यही सब देख कर माता-पिता लकड़ियों को घर से बहार नहीं जाने देते , स्कूल नहीं भेजते |
रिया: इसकी कारण हम पीछे रह गए है |
रीना: अत्याचार को खत्म करने के लिए महिलाओं को हिम्मत रख कर आगे बढ़ना होगा |
3 हिन्दी विषय की कक्षा में छात्र - छात्राओं द्वा रा शांतिपूर्वक
दो छात्रों में होने वाला परस्पर संवाद ।
छात्र 1: आज के समय में कोई हिंदी विषय में कोई दिलचस्पी नहीं लेता |
छात्र 2: हाँ ऐसा हो गया है , तुम्हें हिंदी का विषय कैसा लगता है |
छात्र 1: मुझे अच्छा लगता है , मुझे ऐसा लगता हिंदी आनी चाहिए |
छात्र 2: मुझे ऐसा लगता हिंदी भाषा सरल भी है और आसानी से समझ आ जाती है , मुझे बहुत पसंद है |
छात्र 1: पता नहीं लोग हिंदी बोलने पर शर्मिंदा क्यों होते है |
छात्र 2: हिंदी बोलने में उन्हें शर्म आती है , और बाकी भाषा बोलने से उन्हें दिखावा भी करना होता है |
छात्र 1: सही कह रही हो , आज के समय में दिखावा बढ़ता ही जा रहा है |
छात्र 2: मुझे तो हिंदी में कविताएँ लिखना बहुत अच्छा लगता है |
4 चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और मतदाता के बीच होने वाले संवार
नेता जी — सब को मेरा नमस्कार | आप सब कैसे है |
मतदाता — नमस्कार नेता जी। आइए अंदर आइए |
नेता जी — मतदान आने वाले है बस आपके साथ की जरूरत है |
मतदाता — हां जी , हाँ जी आपके साथ है हम |
नेता जी — बस आपको इतना करना है कि 12 तारीख को कमल फूल के निशान के आगे के बटन को दबाना है ताकि मैं आपकी सेवा कर सकूँ।
मतदाता — जी जरूर।
नेता जी — मैं आपके शहर की सभी मुश्किलों का समाधान पका करूंगा , बस आप विश्वास बना के रखें |
मतदाता — जी हमें पता है। हम आपको अच्छी तरह से जानते हैं , हमेशा आपको वोट देते है |
नेता जी — बस आपका ऐसा साथ चाहिए |
मतदाता — जी, हमारी इस कालोनी में सड़कों की हालत बड़ी खराब है। पानी की बहुत बड़ी समस्या है। इसका ध्यान रखना |
नेता जी — मैं आपसे वादा करता हूँ कि अगर में जीत कर आया तो इस कालोनी में प्रत्येक घर में नगरपालिका को नलों के द्वारा पानी का आपूर्ति की व्यवस्था करने के दिशा में काम करूंगा।
नेता जी — याद रखिएगा 12 तारीख को कमल का फूल के निशान के आगे वाला बटन दबाना है। अच्छा नमस्कार।
मतदाता — नमस्कार।