Political Science, asked by meet091987, 8 months ago

संविधान किसे कहते हैं ?
?​

Answers

Answered by priyakumari000000
124

Answer:

संविधान (constitution), किसी संस्था को प्रचालित करने के लिये बनाया हुआ संहिता (दस्तावेज) है। यह प्रायः लिखित रूप में होता है। 'किसी भी देश का संविधान उसकी राजनीतिक व्यवस्था का वह बुनियादी सांचा-ढांचा निर्धारित करता है, जिसके अंतर्गत उसकी जनता शासित होती है।

Explanation:

hope it will help you

Answered by dualadmire
2
  • एक संविधान मौलिक सिद्धांतों या स्थापित उदाहरणों का एक समग्र है जो किसी राजनीति, संगठन या अन्य प्रकार की इकाई के कानूनी आधार का गठन करते हैं और आमतौर पर यह निर्धारित करते हैं कि उस इकाई को कैसे नियंत्रित किया जाना है ।
  • संविधानों में संगठनों के विभिन्न स्तरों, संप्रभु देशों से लेकर कंपनियों और अनिगमित संघों की चिंता है । एक संधि जो एक अंतरराष्ट्रीय संगठन स्थापित करती है, उसका संविधान भी है, जिसमें यह परिभाषित करेगा कि उस संगठन का गठन कैसे किया जाता है।
  • भारत का संविधान दुनिया के किसी भी देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है।

Similar questions