Political Science, asked by saurabh61ji, 3 months ago

संविधान के उल्लंघन के पदबंध का क्या अर्थ है? ​

Answers

Answered by shishir303
11

¿ संविधान के उल्लंघन के पदबंध का क्या अर्थ है ?

✎... ‘संविधान के उल्लंघन’ पदबंध से तात्पर्य यह है कि देश के राष्ट्रपति संविधान को सुरक्षित रखने और संविधान का पालन करने की शपथ लेते हैं, इसलिए उनके द्वारा ऐसे किसी भी कार्य की अपेक्षा नहीं जा सकती जो संविधान में उल्लेखित प्रावधानों का हनन करें। अर्थात संविधान में उल्लिखित प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करना और संविधान की स्वस्थ परंपराओं पर चलना ऐसी शपथ लेकर लेकर भी उसका पालन ना करनासंविधान का उल्लंघन’ कहलाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

दासता की तरह क्या वर्जित की गई है?दासता की तरह क्या वर्जित की गई है?

https://brainly.in/question/34602711

संपत्ति के अधिकार की वर्तमान स्थिति क्या है​?

https://brainly.in/question/34608660

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rajpvikashrajput024
1

Explanation:

संविधान के उल्लंघन पदबंध से तात्पर्य है कि देश के राष्ट्रपति संविधान के सुरक्षित रखने और संविधान का पालन करने की शपथ लेते हैं संविधान में उलंग मूलन गीत उस प्रावधानों की पूरी तरह से पालन करना और संविधान की सोच परंपराएं पर चलना ऐसी शपथ लेकर भी उसका पालन ना करना संविधान का उल्लंघन कहलाता है

Similar questions