संविधान सभा किसे कहते हैं
Answers
‘संविधान सभा’ वो संस्था थी, जो भारत के संविधान की रचना के लिए स्थापित की गई थी। जिसका कार्य भारत के लिये संविधान की रचना करना था।
भारत को जब 1947 में आजादी मिलना सुनिश्चित हो गया तो उससे पूर्व ही 1946 में आजाद होने जा रहे भारत के नए संविधान के निर्माण के लिए एक समिति का गठन हुआ, जो ‘संविधान सभा’ कहलाई। इस संविधान सभा का मुख्य कार्य भारत नए भारत के लिए एक संपूर्ण संविधान की रचना करना था।
संविधान सभा की 6 दिसंबर 1946 को हुई और इसकी पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को उस जगह पर हुई जहां आज लोकसभा का सेंट्रल हॉल है। शुरुआत में संविधान सभा में कुल 389 सदस्य थे, लेकिन देश के बंटवारे के कारण पाकिस्तान जाने वाले सदस्यों ने स्वयं को संविधान सभा से अलग कर लिया और संविधान सभा में कुल 299 सदस्य रह गए।
संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद और इसकी प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे। संविधान सभा ने 3 वर्षों के विचार विमर्श और अथक परिश्रम के बाद भारत का संविधान तैयार किया और 26 नवंबर 1949 को संविधान स्वीकार कर लिया गया। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान पूर्ण रूप से देश में लागू हो गया। इस दिन को हम ‘गणतंत्र दिवस’ के रूप में मनाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
भारत के नवीन संविधान की रचना किस प्रकार की गई?
https://brainly.in/question/12095696
..........................................................................................................................................
संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
https://brainly.in/question/12095680
..........................................................................................................................................
संविधान के दो स्रोत लिखिए।
https://brainly.in/question/29463408
..........................................................................................................................................
संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
https://brainly.in/question/12095683
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
भारतीय संविधान सभा के लिए जुलाई 1946 में चुनाव हुए थे। संविधान सभा की पहली बैठक दिसंबर 1946 को हुई थी। इसके तत्काल बाद देश दो हिस्सों - भारत और पाकिस्तान में बंट गया था। संविधान सभा भी दो हिस्सो में बंट गई- भारत की संविधान सभा और पाकिस्तान की संविधान सभा।